Bihar Polytechnic previous year question

 

बिहार पॉलीटेक्निक 2018 

में पूछे गए सवाल


खण्ड I भौतिक विज्ञान


1. न्यूटन का गति का प्रथम नियम दर्शाता है। 


(a) ऊर्जा को


(b) कार्य को


(c) जड़त्व को


(d) जड़त्व आघूर्ण को


2. रॉकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ? 


(a) ऊर्जा संरक्षण


(b) द्रव्यमान संरक्षण


(c) रेखीय संवेग संरक्षण


(d) कोणीय संवेग संरक्षण


3. परम शून्य ताप होता है (a) O'C

(a) 0°C


(b) 0K


(c) 0°F


(d) 273°C


4. एक लिफ्ट का द्रव्यमान 500 किग्रा है। लिफ्ट के केबल में तनाव क्या होगा, जब यह 2 मी/सें के त्वरण से ऊपर की ओर जा रही है ?

(g=9.8 मी/से)


(a) 5000 न्यूटन


(b) 5600 न्यूटन


(c) 5900 न्यूटन


(d) 6200 न्यूटन


5. एक पिण्ड का आवेश -80 माइक्रोकूलॉम है। इसमें अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनॉ की संख्या होगी


(a) 8x10p


(b) 80x10p15 


(c) 5 x 10p14


(d) 1.28 x 10p-17


6. एक प्रकाश किरण की आवृत्ति 6x10p14  हर्ट्ज है। जब यह 1.5 अपवर्तनांक के माध्यम में संचरण करती है, तब इसकी आवृत्ति होगी


(a) 6 × 10p14 हर्ट्ज


(b) 4 x 10 p14 हर्ट्ज


(c) 9 x 10 p14 हर्ट्ज


 (d) 1.67 x 10 p14 हर्ट्ज(a) 3




Post a Comment

0 Comments